अखिलेश यादव 26 फरवरी को निचलौल में, सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, जोरदार तैयारियां
महराजगंज में 3 मार्च को होने वाले मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 26 फरवरी को निचलौल में होंगे, जहां वे 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): जनपद में 3 मार्च को होने वाले मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 26 फरवरी को निचलौल में होंगे, जहां वे 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की जनसभा की यहां व्यापक तैयारियां की जा रही है। अखिलेश यादव की इस रैली को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
सिसवा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से बड़ी संख्या में इस रैली में पहुंचने की अपील की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 26 फरवरी (शनिवार) को निचलौल नगर के दामोदरी पोखरा (किसान पीजी कॉलेज) में सुबह 10 बजे पहुंचेगे। अखिलेश यादव यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में अखिलेश यादव के समर्थक और उनको चाहने वाले भी शामिल होंगे।
निचलौल के दामोदरी पोखरा में अखिलेश यादव की जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां जनसभा के समीप के पास ही हैलीपेड बनाया गया है, जहां अखिलेश यादव का हैलीकॉप्टर उतरेगा।
अखिलेश यादव अपनी इस रैली में जहां सपा के चुनावी घोषणापत्र समेत पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे वहीं वह 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में लोगों से वोट करने की भी अपील करेंगे। सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से इस रैली में पहुंचने की अपील की है।