आंगनबाड़ी संघ के पदाधिकारियों ने की बैठक, अखिलेश यादव की रैली को अपार सफलता दिलाने का संकल्प, सिसवा से सपा उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल को विजयी बनाने की बनी रणनीति
महराजगंज में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिये होने वाली वोटिंग से पहले 317 सिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिये अब तक कई संगठन और संस्थाएं सामने आ चुकी है। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी संघ के पदाधिकारियों ने एक अहम बैठक कर सुशील टिबड़ेलवाल को जिताने और अखिलेश यादव की रैली को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद की 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कल शनिवार को निचलौल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। अखिलेश यादव की इस रैली को अपार सफलता दिलाने और सिसवा सीट से सुशील टिबड़ेवाल को जिताने के लिये आज आंगनबाड़ी संघ के पदाधिकारियों ने एक अहम बैठक की, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई और ठोस रणनीति बनाई गई।
निचलौल में आज आंगनबाड़ी संघ के पदाधिकारियों की बैठक जिला संरक्षक/जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, रोशन मद्देशिया, संरक्षक जी ब्लॉक परवेज आलम समेत कई पदाधिकारियों ने कल शनिवार को निचलौल नगर के दामोदरी पोखरा में होने वाली अखिलेश यादव की रैली को अपार सफलता दिलाने पर चर्चा की और चुनावी रणनीति बनाई।
आंगनबाड़ी संघ के पदाधिकारियों ने एकजुटता के दिखाने के साथ 317 सिसवा विधानसभा से सपा गठबंधन प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को भारी मतों से विजयी बनाने का भी संकल्प लिया।
बता दें कि महराजगंज में 3 मार्च को होने वाली वोटिंग से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल शनिवार को निचलौल के दामोदरी पोखरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की रैली को लेकर यहां सपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सपाइयों की दावा है कि यह क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। रैली की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।