महाराजगंज: सिसवा से पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नामांकन पर बोले सपा नेता सुनील सिंह- भाजपा ने यूपी को बीमारू प्रदेश बना दिया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरूवार को 317, सिसवा विधानसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मौजूद सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महाराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरूवार को 317, सिसवा विधानसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मौजूद सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा ने पांच साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को बीमार प्रदेश बना दिया है। 

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नामांकन के बाद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि साल 2012 से लेकर 2017 तक अखिलेश यादव जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में जो मुकाम दिलाया था, भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में उसके चकनाचूर करने का काम किया है। 

यह भी पढ़ें | महाराजगंज से बड़ी ख़बरः सिसवा सीट से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने जयघोष के साथ दाखिल किया नामांकन, जनता में भारी जोश

सुनील सिंह ने कहा कि आज जब पूरे यूपी में चुनाव चल रहा है, तो यूपी की जनता में भारी आक्रोश है। राज्य के किसानों के अंदर आक्रोश है। व्यापारियों-कर्मचारियों में आक्रोश है। जनता का यह आक्रोश इन चुनावों में भाजपा को नेस्तनाबूत करने का काम करेगी। आने वाली 10 तारीख को समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादल यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे। 

सुनील सिंह ने कहा कि यूपी की जनता 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रही हैय़ यूपी का नौजवान अपने रोजगार के लिये इंतजार कर रहा है। बहिनें इंतजार कर रही है कि कब अखिलेश आएं और 36 हजार रुपया हमें कन्या विद्याधन योजना मिले। यूपी की गरीब जनता इंतजार कर रही है कि अखिलेश यादव जी आएं और उन्हें 18 हजार की पैंशन मिले। किसान पांच बोरी खाद यूरिया और दो बोरी डीएपी का इंतजार कर रहा है। 

यह भी पढ़ें | सिसवा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता सुनील सिंह का तूफानी दौरा, जनता दे रही जीत का आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि यूपी की जनता इंतजार कर रही है कि महंगाई से निजात मिले और विकास की गंगा उत्तर प्रदेश में बहे। यूपी का जनता का यह इंतजार 10 मार्च को खत्म होने वाला है। अखिलेश यूपी के सीएम बनने वाले हैं। 










संबंधित समाचार