सिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में अखिलेश यादव की रैली से पहले बोले युवा- सिसवा में साइकिल की रफ्तार बुलेट ट्रेन से तेज

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल महराजगंज जनपद में सिसवा विधानसभा सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश की रैली को लेकर स्थानीय लोगों समेत युवाओं में भारी जोश है। पढ़िये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



निचलौल (महराजगंज): जनपद की 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कल शनिवार को निचलौल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिये पहुंचने वाले हैं। यहां रैली की तैयारियां अंतिम चरण पर है। निचलौल नगर के दामोदरी पोखरा में होने वाली अखिलेश यादव की रैली को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। युवाओं का कहना है कि सिसवा में साइकिल के रफ्तार बुलेट ट्रेन से तेज हैं।

सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में कल होने वाली अखिलेश यादव की जनसभा की तैयारियां जोरों पर

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली से पहले सिसवा के युवाओं ने कहा की क्षेत्र में साइकिल की रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी तेज है। यहां के लोगों पर यदि भरोसा किया जाए तो उनका दावा है कि इस बार सिसवा में साइकिल चलने वाली है और यूपी में अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है। 

 

अखिलेश यादव की जनसभा की यहां व्यापक तैयारियां की जा रही है। अखिलेश यादव के लिये सभा स्थल के पास ही हैलीपेड बनाया गया है जबकि उनके संबोधन के लिये भव्य मंच का निर्माण जारी है। स्थानीय सपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल समेत अन्य सपा नेता अखिलेश यादव की रैली की तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल शनिवार को निचलौल नगर के दामोदरी पोखरा (किसान पीजी कॉलेज) में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। अखिलेश यादव यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में अखिलेश यादव के समर्थक और उनको चाहने वाले भी शामिल होंगे।  रैली को लेकर स्थानीय सपाइयों में भारी जोश और उत्साह है।










संबंधित समाचार