महराजगंज पुलिस ने किया मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, तीन मासूम लड़कियां मुक्त, दो दरिंदे गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशों पर मानव तस्करी के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लड़कियों को मुक्त किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशों पर मानव तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने बंधक बनाई गईं दो मासूम लड़कियों को भी अभियुक्तों के चंगुल से मुक्त कराया।

पुलिस द्वारा इस गिरोह के पर्दाफाश के साथ जिले में फल-फूल रहे मानव तस्करों का कमर टूटता दिख रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन पुलिस मानव तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध कुछ दिनों से व्यापक अभियान छेड़े हुए हैं, जिसके तहत पुलिस को यह सफलता मिली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बुधवार को घुघली, कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व एएचटीयू की संयुक्त टीम द्वारा मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस की इस संयक्त टीम ने अभियुक्त इमरान पुत्र स्व. रोज मोहम्मद निवासी नन्दना टोला मंगलपुर उम्र करीब 30 वर्ष थाना घुघुली व समसुलहक पुत्र हबीबुल्लाह निवासी नन्दना टोला मंगलपुर उम्र करीब 24 वर्ष थाना घुघुली को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 370, 371,374,342,504,506,323 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि वह नेपाल से नेपाली बालिकाओं को बहला फुसलाकर व कपट पूर्वक यहां लेकर आते हैं। अभियुक्तों द्वारा नेपाल से लाकर इन लड़कियों को ग्राम नन्दना में अपने घर में बन्धक बनाकर व डरा धमकाकर रखा जाता था। साथ ही उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करते हुए उन्हें आर्केस्टा में कार्य करने के लिये मजबूर किया जाता था। पैसा मांगने पर लड़कियों को जान से मारने की धमकी दी जाती थी, जिस कारण वे खामोश रहतीं थीं। 

पुलिस ने अभियुक्तो के घर दबिश देकर तीन नेपाली लडकियों को मुक्त कराकर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।










संबंधित समाचार