महराजगंज: फरेंदा में वार्ड नंबर 15 और 17 में हो रहा मतदान का बहिष्कार, लोग चला रहे रोड नहीं तो वोट नहीं अभियान, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र के कुछ लोगों ने अपने इलाके में जर्जर सड़क के खिलाफ एक नये तरह के अभियान की शुरूआत की है। यहां के लोग ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ अभियान चला रहा है। जानिये पूरी कहानी डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में



महराजगंज: फरेंदा के आर्दश नगर पंचायत आनन्दनगर में स्थित विष्णु मंन्दिर तिराहे से स्टेट बैंक रोड होते हुए कृष्णा टॉकिज तक जाने वाली रोड विगत कई वर्षों से बेहद खराब व जर्जर हो चुकी है। यह सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं, जिससे इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस बेहद खराब व जर्जर सडक के खिलाफ अब लोगों ने नया अभियान शुरू किया हुआ है, जो आम जनता समेत प्रशासन का ध्यान खींचता जा रहा है। 

फऱेंदा के वार्ड नंबर 15 व 17 कें लोगों ने नगर पंचायत आनन्दनगर के मुख्य चौराहों पर बैनर लगाये हैं, जिनके जरिये विरोध जताया जा रहा है। यहां के लोगों ने इन बैनरों पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ स्लोगन लिखे हैं और जगह-जगह लगाये बैनर लगाये हैं।

यहां के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा जर्जर सड़क के खिलाफ स्लोगन लेखन किया गया, जिसमें ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, मतदान का बहिष्कार’ आदि बैनर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और मण्डलायुक्त गोरखपुर व जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए विरोध जताया गया।

बैंक रोड के निवासी समाज सेवी रविन्द्र श्रीवास्तव, सैयद अरसद उर्फ नन्हे,,मंजूर अहमद, सुग्रीव यादव,,उमा शंकर शर्मा,,अफताभ अहमद, महताब लारी,,अमिस कुमार सिंह, स्वामी नाथ गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, गुडडू मौर्य, दिलीप पाण्डेय, राजू पाण्डेय, अमरनाथ यादव, संजय सहानी, दिवाकर यादव आदि ने बताया की पिछ्ले पांच वर्षों से इस रोड पर कोई काम नहीं हुआ है। 

लोगों का कहना है कि इस समय इस रोड की हालत जर्जर हो गयी है। इस पर चलना मुश्किल हो गया हैं। दोनों वार्ड के निवासी ने एक साथ एक स्वर में मतदान का बहिश्कार करने का फैसला लिया है।










संबंधित समाचार