महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर सरकारी बस में लावारिस पड़े मिले दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल सीमा पर सरकारी बस में पुलिस को दो दर्जन से अधिक लावारिस मोबाइल फोन मिले है। जिनकी बाजार में किमत लाखों में होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने सरकारी बस से बरामद हुए मोबाइल फोन
पुलिस ने सरकारी बस से बरामद हुए मोबाइल फोन


सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा पर सरकारी बस में पुलिस को दो दर्जन से अधिक लावारिस मोबाइल फोन मिले है। जिनकी बाजार में किमत लाखों में होगी।   

डाइनामाइट न्यूज़ संववादाता के अनुसार, सोनौली पुलिस को ये मोबाइल फोन वाहन चेकिंग के दौरान एक सरकारी बस से लावारिस हालत में पड़े मिले। बस में पुलिस ने कुल 30 मोबाइल मिले, जिसे उन्होंने  कस्टम को सुपुर्द कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी अनुसार, सोनौली कस्बे में सरकारी बस संख्या UP56 CT1844 से पुलिस ने लावारिस हालत मे विभिन्न कलर के Tecno कंपनी का 30 मोबाइल फोन बरामद कर थाने लाए और कस्टम अधिनियम 111 के तहत कारवाई करते हुए कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना कर दिया।
 










संबंधित समाचार