महराजगंज: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया मजदूर, मौके पर हुई मौत
महराजगंज के कोठीभार में एक हदसा हो गया है। यहां एक मजदूर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिसवा बाजार: महराजगंज के कोठीभार थानक्षेत्र अंतर्गत बीजापार खास में एक हदसा हो गया है। मंगलवार को यहां पर मदरसा के निर्माण के कार्य दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक मजदूर हो गई। करंट 11 हज़ार वोल्ट का था।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापार खास स्थित इस्लामिया नुरूल ओलूम मदरसा में निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसमें टोला के लोग काम करके सहयोग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आकाशीय बिजली गिरने से रोपाई कर रही किशोरी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि मंगलवार को करीब 11:30 बजे मदरसे में सरिया का कालम खड़ा किया जा रहा था। इसी बीच एक कालम का सरिया ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से चिपक गया।
हाई वोल्टेज वाली से चिपकने की वजह से टोला के निवासी अफ़रोज़ आलम के पुत्र खुश अली की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी उम्र महज 20 साल थी। मदरसे के प्रधानाचार्य होसामुद्दीन ने बताया कि मदरसा जीर्ण हो गया था। मोहल्ले के लोगों के आपसी सहयोग से निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
ठेकेदार की लापरवाही से एक मजदूर की हो चुकी है मौत, फिर दूसरी घटना की जिम्मेदार कर रहे तैयारी, जानें क्या है ये बड़ा मामला
सरिया खड़ा करते समय अफ़रोज़ तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस मामले में कोठीभार प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।