महराजगंज: केदार हत्याकांड का खुलासा, महिला से अवैध संबंधों के कारण प्रेमी ने किया मर्डर, चंडीगढ़ पुलिस ने यूपी से दबोचा कातिल

डीएन संवाददाता

महराजगंज के मजदूर केदार की चंडीगढ़ में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। अवैध संबंधों को लेकर एक महिला के प्रेमी ने केदार की हत्या की थी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


महराजगंज: चंड़ीगढ़ में एक बेकरी में काम करने वाले महराजंगज के मजदूर की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। चंड़ीगढ़ में महिला से अवैध संबंधों के कारण महिला के प्रेमी द्वारा केदार को मौत के घाट उतारा गया। आरोपी भी यूपी का ही रहने वाला है। चंड़ीगढ़ पुलिस ने केदार के कातिल को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।  

केदार का शव चंड़ीगढ़ के सेक्टर-53 में गुरुद्वारे के पास खाली जमीन पर 8 मार्च की सुबह पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। चंड़ीगढ़ की सेक्टर-36 थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी कजहेड़ी के कमल को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। दिहाड़ी पर काम करने वाले कमल से पूछताछ में सामने आया है कि पिछले 15 साल से उसका चंड़ीगढ़ के सेक्टर-54 की एक महिला से संबंध था। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आठ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, मासूम से दुष्कर्म का आरोपी 55 वर्षीय हैवान गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में कमल ने बताया कि उसे हाल ही में इस बात की जानकारी हुई कि जिस महिला के साथ उसके संबंध हैं, उसी महिला के साथ केदार के भी संबंध हैं। इस बात को लेकर घटना की एक रात पहले कमल और केदार में झगड़ा भी हुआ था। अगले दिन जब केदार गजहेरी स्थित बेकरी कंपनी में काम पर जा रहा था, तभी वहां घात लगाये बैठे कमल ने केदार के सिर पर पर डंडों से कई वार कर डाले, जिससे केदार की मौत हो गई। केदार की हत्या के बाद कमल यूपी भाग आया था।

मृतक केदार (फाइल फोटो)

कमल तक पहुंचने के लिये पुलिस ने पहले केदार की कॉल डिटेल को खंगाला, जिसमें एक महिला का नंबर सामने आया। पुलिस पूछताछ में महिला ने शक जताया कि हो सकता है कि उसके दूसरे प्रेमी कमल ने केदार की हत्या की हो। इसके बाद पुलिस ने महिला से ही कमल का नंबर हासिल किया। फोन करने पर कमल का नंबप स्विच ऑफ मिला। मोबाइल लोकेशन से पता चला वह यूपी में है। चंडीगढ़ पुलिस ने यूपी पहुंचकर कमल को गिरफ्तार कर लिया । 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इतने रुपए का था इनाम

वहीं केदार के परिजनों का कहना है कि इस हत्या में सिर्फ कमल का हाथ नही है। केदार की हत्या में कई लोंगो का हाथ है, जिनको पुलिस बचने में लगी है। यह आरोप केदार के परिजनों का है।










संबंधित समाचार