महराजगंज: बृजमनगंज में सड़क के इंटरलॉकिंग कार्यों में भारी अनियमितता, मानकों का भी पालन नहीं, जिम्मेदार खामोश

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के नगर पंचायत बृजमनगंज में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क के इंटरलॉकिंग कार्यों में मानकों की घोर अंदेखी
सड़क के इंटरलॉकिंग कार्यों में मानकों की घोर अंदेखी


महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज में अधिकारियों की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग कार्य में घोर अनिमितताएं उजागर होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इंटरलॉकिंग के कार्य के नाम पर मात्र खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। सबकुछ खुलेआम होने के बावजूद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है, जो बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बृजमनगंज के फरेंदा रोड पर बिना रोलर से मिट्टी दबाए ही गिट्टी डालने के बाद ईंट बिछाई जा रही है। इस कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

स्थानीय लोगों से बताया की इस कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसमें न मानक के अनुसार खुदाई हो रही है और न ही नियम के तहत कार्य। जिम्मेदार बस कार्य की खानापूर्ति कर सरकारी धन से अपना स्वार्थ साधने में लगे हुए हैं।










संबंधित समाचार