महराजगंज: झोपड़ी में आग लगने से बुझा गरीब घर का चिराग, चार माह के मासूम विष्णु की मौत

डीएन ब्यूरो

एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से एक गरीब के घर का चिराग हमेशा के लिये बुझ गया। आग के कारण झुलसे चार माह के मासूम विष्णु ने आखिरकार दम तोड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

बच्चे की मौत से घर पर कोहराम
बच्चे की मौत से घर पर कोहराम


महराजगंज: एक गरीब की झोपड़ी में अचानक आग लगने से घर का चिराग हमेशा के लिये बुझ गया। आग के कारण झुलसे चार माह के मासूम विष्णु ने आखिरकार अस्पताल में दम तोड़ दिया। मासूम बच्चे की मौत के कारण घर पर कोहराम मचा हुआ है। 

दिल दहलाने वाली यह घटना बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर गांव की है। यहां  एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के वक्त गृह स्वामी श्यामदेव यादव ईट भट्टे पर काम के लिये गये हुए थे जबकि उनकी पत्नी खेत में गयी थी। आग लगने से घर में अकेला 4 माह का बच्चा विष्णु आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गया। 

ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद मासूम विष्णु को घर से बाहर निकाला गया औऱ गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले जाया गया। हालत की गंभीरता को देख डॉक्टरों ने बच्चे को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही मासूम ने इस दुनिया को अलविदा कह कह गया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, योगेंद्र त्रिपाठी, उमेश त्रिपाठी, गुलाब चौरसिया आदि ने मृतक बच्चे के परिजनों को ढांढस बंधाया। बच्चे की मौत से उसके घर पर कोहराम मचा हुआ है।
 










संबंधित समाचार