महराजगंज: किसानों को खुलेआम लूट रहे खाद विक्रेता, 1350 की रसीद पर 1600 की वसूली, जानिये पूरा कारनामा
यूपी में महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र में खेतीबाड़ी के सीजन में महंगी खाद खरीदने के लिये किसान मजबूर हो गए हैं। किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई क्षेत्र में किसानों से खाद के नाम पर जमकर लूटपाट की जा रही है। गेहूं बुवाई के समय महंगे दामों पर खाद खरीदने को किसान मजबूर हो गए हैं, जिसका खाद विक्रेता जमकर लाभ ले रहे हैं। 1350 रुपए की रसीद कटकर किसानों से 1600 रुपए की वसूली की जा रही है।
कोल्हुई के एक किसान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पिपरा स्तिथ एक खाद की दुकान पर वह डाई खाद लेने के लिए गया था। उससे वहां आधार कार्ड मांगा गया और खरीद पर 1350 की रसीद दी गई। लेकिन रसीद के ऐवज में 1600 रुपए लिये गये।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: पानी और सिंचाई के संसाधनों की कमी से परेशान किसानों ने अपनाई बोरो धान की खेती, लेकिन अब फंसे इस नये संकट में
जब किसान ने पूछा कि रसीद 1350 की है और वह 1600 रूपये क्यों दे? इसके जवाब में खाद विक्रेता ने बताया की आगे से खाद की खरीद महंगी पड़ रही है। किसान ने जब ज्यादा पूछताछ किया तो उसे खाद विक्रेता ने 100 रुपए वापस कर दिए।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज में खड़ी फसल जलने से किसानों के सपने हुए राख, बेटियों की नहीं उठ सकी डोली, बेटों की टली बारात
इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने खाद विक्रेता से बात किया तो उन्होंने बताया कि खाद की खरीद ही महंगी पड़ रही है।