महराजगंजः मृतकों के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल जारी, जांच से असंतुष्ट ग्रामीण डीएम से करेंगे शिकायत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के महेशपुर मेहंदिया गांव में शिकायतकर्ताओं ने मृतकों को शौचालय जारी करने के मामले में ब्लॉक अधिकारियों पर फर्जी रिपोर्ट जारी करने का आरोप लगाया है। जानिए क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के महेशपुर मेहंदिया गांव में शौचालय निर्माण में घुसखोरी और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मृतकों के नाम पर फर्जी शौचालय जारी किया गया है। दूसरी ओर ज्वाइंट बीडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं होने की बात करते हुए आरोपों को निराधार बताया है। कुछ ग्रामीणों द्वारा इस जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाये जा रहे हैं और उनका कहना है कि वे इस बाबत जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। 

असल में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम महेशपुर मेहंदिया के ग्रामीणों ने समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव में 2017/18,2018/19 में  13 मृतकों के नाम फर्जी शौचालय जारी करने और अन्य व्यक्तिगत शौचालय में भारी भ्रष्टाचार करने की शिकायत की थी। जिसकी खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद सीडीओ के निर्देश पर त्रिस्तरीय जांच टीम गठित की गई, जिसमें ज्वाइंट बीडीओ लक्ष्मीपुर राजेश श्रीवास्तव और एडी ओ नजीर अहमद ने ग्रामसभा में जांच की थी। जिसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी जा चुकी है। लेकिन जब शिकायतकर्ता विजय बहादुर ने रिपोर्ट की कॉपी देखी तो भौचक्का रह गया।

शिकायतकर्ता विजय बहादुर, अशरफी चौहान, राजेन्द्र आदि ग्रामीणों ने ब्लॉक के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि मामले को मैनेज कर फर्जी रिपोर्ट लगाकर 13 मृतकों के नाम शौचालय का भुगतान जारी न करने की बात कही गई है, जबकि अन्य शौचालय के मामले को भी दबा दिया गया है। जांच से असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं ने कहा कि मामले में फर्जी रिपोर्ट लगाए जाने की शिकायत फिर से एक बार डीएम से करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब इस मामले में जब ज्वाइंट बीडीओ राजेश श्रीवास्तव से पूछा तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है, त्रिस्तरीय कमेटी ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी है।










संबंधित समाचार