महराजगंज: मनरेगा कार्य में धांधली की शिकायत पर डाइनामाइट न्यूज टीम का ग्राउन्ड जीरो से रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

मजराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर में मनरेगा योजना की धांधली की शिकायत पर जमीनी हकीकत के लिए डाइनामाइट न्यूज टीम का ग्राउन्ड जीरो से रिपोर्ट



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले में मनरेगा विवाद कई दिनों से छाया हुआ है, लगातार शिकायतें मिलने पर डाइनामाइट न्यूज ने लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बड़हरा शिवनाथ ग्राम में हुई शिकायत पर जमीनी हकीकत जानने के लिए उन्ड जीरो से रिपोर्ट की। 

बता दें कि उक्त ग्रामसभा से राजेश यादव ने BDO लक्ष्मीपुर से शिकायत की थी कि उसके गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरी की खुदाई जेसीबी मशीन से की जा रही है और निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने रविवार मौके पर गांव जाकर जमीनी हकीकत की पड़ताल की। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में शिकायतकर्ता पक्ष ने बताया कि मजदूरों के हक को छीनकर जेसीबी से पोखरे की खुदाई की जा रही थी, सूचना मिलने पर सभी मजदूर मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया। साथ ही इसकी शिकायत BDO से की गई। शिकायत के बाद जेसीबी हटाकर मजदूरों से काम करवाना शुरू हुआ। 

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मौके पर जांच के लिए ब्लॉक से टीम भी आयी थी जिसमे इस संबंध में लोगों से पूछताछ की और घटिया सामग्री की शिकायत पर उसका एक सैंपल लेकर गई। 

वहीं प्रधान पक्ष ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि मौके पर जेसीबी से खुदाई के आरोप का झूठ है। राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें फंसाया जा रहा। उन्होंने ये भी कहा कि जेसीबी से खुदाई का कार्य नहीं हुआ है। मौके पर जिस जेसीबी का फोटो दिखाकर शिकायत की गई है। वो सिर्फ वहां खड़ी थी उससे कोई कार्य नहीं हुआ है।


डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में APO आभा दुबे ने बताया कि वीडियो में जेसीबी मौके पर दिख रही है लेकिन इससे खुदाई का तथ्य नहीं मिला है। एक दो दिन में जांच रिपोर्ट BDO को सौंपी जाएगी। घाटिया सामग्री की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर बताया कि सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है, सोमवार तक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।










संबंधित समाचार