राम नाम ही तीनों लोकों में है दिव्य शक्ति का पुंज: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधान सभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने निचलौल तहसील के कुमारी सती गाँव में दिव्य रामलीला का शुभारंभ किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व मंत्री ने किया दिव्य रामलीला का शुभारंभ
पूर्व मंत्री ने किया दिव्य रामलीला का शुभारंभ


महराजगंजः निचलौल तहसील के कुमारी सती गाँव में दिव्य रामलीला का उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधान सभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरुवार की रात को शुभांरभ किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलायें, बच्चे और ग्रामीण जनता रही मौजूद

इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलायें, बच्चे और ग्रामीण जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें | पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने मथा सिसवा विधान सभा का चप्पा-चप्पा, दो दर्जन गाँवों में नुक्कड़ सभा और चौपाल कर जनता के सामने रखा विकास का रोडमैप

अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने रामलीला के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि राम नाम का बड़ा ही महत्व है। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: महराजगंज जिले की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में चेयरमैन पद के आरक्षण की हुई घोषणा, पढ़िये पूरी लिस्ट, कईयों के चेहरे लटके

ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ रहे मौजूद 

दैहिक, वैदिक और भौतिक इन त्रयतापों को दूर करने के लिए राम नाम सुलभ साधन है। राम नाम ही तीनों लोकों में दिव्य शक्ति पुंज है।










संबंधित समाचार