महराजगंज: गांधी जयंती पर आंगनवाड़ी सहायिकाओं का दांडी यात्रा
गांधी जयन्ती के अवसर पर महराजगंज की आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने अपनी मांगो को लेकर दांडी यात्रा निकली।
महराजगंज: गांधी जयन्ती के अवसर पर आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने अपनी मांगो को लेकर दांडी यात्रा निकली। इस दांडी यात्रा में गांधी जी बने भागवत ने सरकार को खुली चुनौती के साथ साथ आगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों की मांगो की सुनने की बात कही।
वहीं इस मौके पर भागवत ने कहा कि अंग्रेजों को भगाने के लिए महात्मा गांधी जी का दांडी यात्रा निकाला गया था तो आज आंगनवाड़ी सहायिकाओं की मांगो को लेकर एक और गांधी की दांडी यात्रा निकाली गई है, और जब तक आंगनवाड़ी सहायिकाओं की मांगे पूरी नही होती यह आन्दोलन जारी रहेगा ।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में बांध टूटने से जलभराव की स्थिति,गांव छोड़कर भागे लोग
कार्यक्रम के जरिये सफाई करने को किया गया जागरूक
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शिक्षा संचालित कर सेवा बहाली को लेकर गरजे कंप्यूटर अनुदेशक
वहीं गांधी जयन्ती के दिन सरकारी विभागों द्वारा कलेक्ट्रेट में सफाई के लिए जनता को कार्यक्रम के जरिये जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी समेत जिले के सभी अधिकारीयों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।