महराजगंज: भूमाफियाओं का आतंक चरम पर, कोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में भूमाफियाओं का आतंक चरम पर है। भिटौली में अदालत के आदेश के बावजूद भी दबंगो का जमीन पर कब्जा जारी हैं। अब पीड़ित प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंज: जनपद में भूमाफियाओं का आतंक चरम पर है। भिटौली थाना से जमीनी कब्जे को लेकर बड़ा मामला सामने आई है। जहां अदालत के स्थगन आदेश के बावजूद जमीन पर से दबंगों ने अपना कब्जा नहीं हटाया। अब पीड़ित प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिले के भिटौली थाना अन्तर्गत किशुनपुर निवासी  रामगोपाल जायसवाल ने बताया कि NH 730 पर  अराजी नंबर 27 पर एक एकड़ सोलह डिसमिल है लेकिन मौके पर 92  डिसमिल है, बगल के अराजी नंबर 26 जो 55 डिसमिल है लेकिन मौके पर 77 डिसमिल है। रामगोपाल की इस जमीन को कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भिटौली सड़क हादसे में युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ा, परिजनों में मची चीख पुकार

पीड़ित रामगोपाल जायसवाल के अनुसार, शिवप्रसन्न वर्मा, राजू वर्मा, शिवेंद्र वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा ने  55 डिसमिल खरीदे थी, लेकिन वो लोग दबंगई से 77 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर रहे है। 

पीड़ित ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत भिटौली के थानेदार से की। अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी दबंग उसके जमीन पर कब्जा किये हुए है। लेकिन यहां थानेदार उल्टा पीड़ित को ही फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी देने लगा।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आर्मी जवान के घर में चोरी, जेवर सहित कागजात भी उठा ले गए चोर

पीड़ित ने बताया कि अब उसने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।  










संबंधित समाचार