Maharajganj: बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला शव, गांव में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
सिसवा बाजार कोठीभार क्षेत्र के एक बगीचे में आम के पेड़ से लटकी लाश मिली है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: कोठीभार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की देर शाम को कोठीभार क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरारी में स्थित बगीचे में आम के पेड़ से एक शख्स की लाश लटकी हुई मिली है। पेड़ से लाश मिलने के बाद से दी पूरे इलाके में सनसनी मच गई। गांव के लोगों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से लकटे शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रही है कि शुक्रवार की देर शाम कुछ लोग टहलते हुए खेत के तरफ जा रहे थे। उसी समय उन लोगों की नजर गांव के बगल में स्थित आम के बागीचे में पड़ी। जहां पर करीब 40 साल के व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी हुई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोठीभार थानाध्यक्ष उमेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में एसओ उमेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक इस शव की पहचान नहीं हो पाई है।