महराजगंज: दो साल पहले लगा बिजली का मीटर और कनेक्शन, लेकिन दबंगों के कारण अब तक घर में अंधेरा, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजरहा के दयालपुर टोले का एक दबंगई का मामला सामने आया है। यहां पर कुछ लोगों की दबंगई की वजह से विद्युत कनेक्शन लगने के दो साल बाद भी एक घर अंधेरे में हैं। जानें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजरहा के दयालपुर टोले का एक दबंगई का मामला सामने आया है। यहां पर दबंगई की वजह से मीटर लगाने के दो साल बाद भी अब तक उनके घर का बल्ब जल नहीं पाया है। इसी गांव के रहने वाले जनार्दन ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उनकी दबंगई की वजह से मीटर लगने के बाद भी उनके घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं लग पाया है।  

पीड़ित ने बताया कि उसने साल 2020 में अपनी पत्नी के नाम से बिजली कनेक्शन करवाया था। उस समय बिजली विभाग के लोग कनेक्शन करके मीटर लगाकर पोल से बिजली की तार को कनेक्ट कर रहे थे। उसी समय गांव के कुछ लोगों ने धमकी देते हुए काम कर रहे लाईन मैनों को वहां से भगा दिया और पोल से घर के बिजली के तार को जोड़ने नहीं दिया।

डाइनामाइट न्यूज को अपना दर्द बयान करते हुए पीड़ित ने कहा कि दबंगों के नाते आज दो सालों से हमारा बिजली कनेक्शन जुड़ नही पाया है। बवाजूद इसके हमारा मीटर का बिल बढ़ रहा है। हमने संबंधित विभाग में दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दे चुके हैं। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन से यह मांग है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और मेरा बिजली का कनेक्शन सुनिश्चित करें।










संबंधित समाचार