महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर करोड़ों की चरस तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, जानिये काले कारोबार का दिल्ली से जुड़ा कनेक्शन

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज जनपद में भारत नेपाल बार्डर पर करोड़ों रुपए के चरस के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिय। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कैसे होता था काला कारोबार



महराजगंज: पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चरस तस्करी के एक बड़े मामले का भंडोफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर गोरखपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचकर चरस को महंगे दामों पर बेचने वाले थे। गिरफ्तार तस्करों में एक महराजगंज का युवक और दूसरा नेपाली नागरिक हो। बरामद चरस की कीमत 9 करोड़ 60 लाख रूपये बतायी जा रही है। मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है। एक आरोपी के खिलाफ महराजगंज में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस की गिरफ्त में दो तस्कर

पूछताछ में हो सकते और बड़े खुलासे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने फरेन्दा रोड, सिसवा अमहवा मोड़ के पास से दो मोटरसाइकिल सवारों के कब्जे से रविवार को कुल 16 किलोग्राम चरस बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से इस काले कारोबार में संलिप्त हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से आगे की पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीवन (25 साल) पुत्र मातिवर निवासी भगतपुरवा टोला डुगरपुर, थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज और दिपेन्द्र बहादुर वरायली पुत्र चन्द्रबह कामी निवासी दुरागाऊ, थाना व जिला रामेछाप, राष्ट्र नेपाल के रूप में की गई। 

बैग से हुई बरामदगी
पुलिस ने जामातलाशी के बाद आरोपी जीवन के बैग से लगभग 8.500 किलो चरस व दिपेन्द्र बहादुर के पास से लगभग 7.500 किलो चरस बरामद हुआ। 

दिल्ली में महंगे दामों पर बिक्री
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम वे नेपाल राष्ट्र से चरस सस्ते दामो में खरीदकर दिल्ली ले जाकर महगें दाम में बेचने का काम करते हैं। हमेशा की तरह वे आज रविवार को भी चरस लेकर दिल्ली जाने के लिए गोरखपुर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको दबोच लिया।

इन थानों में पहले से हैं मामले दर्ज
पकड़े गए आरोपी जीवन के खिलाफ महराजगंज के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट में पहले से कई मामले दर्ज गै। जीवन के खिलाफ थाना ठूठीबारी और निचलौल में एक-एक औऱ थाना बरगदवा में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े दो मामले पहले से दर्ज हैं।










संबंधित समाचार