महराजगंजः पशु विभाग के पैरावेट की सड़क हादसे में मौत, यूपी वेटनरी वर्कर संघ ने पीड़ित परिवार को सौंपा मदद का चेक, सरकार से 25 लाख की आर्थिक सहायता की मांग

डीएन ब्यूरो

वेटरनरी वर्कर संघ उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने सड़क हादसे की शिकार बने पशु विभाग के पैरावेट सीताराम चौधरी के निधन पर भारी दुख जताते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः पशु विभाग के पैरावेट के पद पर तैनात सीताराम चौधरी की सड़क हादसे में मौत पर वेटरनरी वर्कर संघ ने भारी दुख जताते हुए राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके साथ ही संघ ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 45 हजार रूपये की आर्थिक मदद का चेक भी सौंपा।

सीताराम चौधरी पशु चिकित्सालय ठूठीबारी तहसील निचलौल जनपद महराजगंज में तैनात थे। गुरुवार को वेटरनरी वर्कर संघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। जहां उन्होंने परिवार की मदद के लिए 45 हजार का चेक सौंपा। साथ ही सरकार से 25 लाख की आर्थिक मदद भी मांगी है।

8 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत पशुपालक के यहां गाय में कृत्रिम गर्भाधान करने के लिए जा रहे थे जिनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतक साथी के यहां पैरा वेटरनरी वर्कर संघ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर 45 हजार रुपए का चेक मृतक की पत्नी को सहायता राशि का चेक सौंपा। इसी क्रम में महराजगंज के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। 

चेक देते हुए यूपी वेटनरी वर्कर संघ के सदस्य

इस मौके पर कुशीनगर जनपद से जीतेंद्र कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष, अयोध्या से रजनीश उपाध्याय राजेश यादव, विजय नाथ यादव, अवधेश कुमार यादव, अरविंद कुमार, परशुराम निषाद, रितेश शर्मा, स्वयंवर मौर्य, शंभू पासवान, राजेश्वर यादव, राजेश यादव, रजवंत प्रसाद,यशवंत यादव, बबलू पासवान, महबूब आलम, दूधनाथ यादव, किशन पटेल, उदय भान, अरविंद कुमार यादव, अजीत कुमार पासवान, आदि तमाम लोग इस परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। 










संबंधित समाचार