महराजगंज: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नवनिर्मित नाले का स्लैब टूटा, गड्ढा दे रहा दुर्घटनाओं को दावत

डीएन ब्यूरो

फरेंदा जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बने नाले का स्लैब टूट जाने के कारण सड़क के बीचों बीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद मुख्यालय से फरेंदा की तरफ़ जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सड़क के बीच बने नवनिर्मित नाले का स्लैब टूट गया है। जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।

फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नाले के इस टूटे स्लैब को जिले के आला अधिकारी तक देख रहे हैं। लेकिन कोई भी जिम्मेदार इसे ठीक कराने की जि्मेदारी नहीं ले रहा है।

इस मार्ग पर नजदीक में हॉस्पिटल होने की वजह से मरीजों का भी बराबर आना जाना लगा रहता है। इस टूटे स्लैब को बगल से मरीजों को लेकर आने जाने वाली गाड़ियां व एंबुलेंस आदि भी पार करती हैं।

ग्रामीण मरीजों के परिजन भी आते जाते रहते हैं। इससे कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकती है फिर भी ज़िम्मेदार इस बात का कोई सुध नही ले रहे हैं। जैसे मानो की वे भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हों।










संबंधित समाचार