UP Election: सपा अध्यक्ष संग प्रेस वार्ता में ममता बनर्जी ने दिया नया नारा, कहा- अबकी बार अखिलेश 300 पार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने लखनऊ पहुंच ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव संग संयुक्त प्रेस वार्ता में भाजपा पर निशाना साधा और नया नारा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के लिये लखनऊ पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा और यूपी के लोगों से सपा के पक्ष में वोटिंग की अपील की। इस मौके पर ममता बनर्जी ने “अबकी बार अखिलेश जी 300 पार” का एक नया नारा भी दिया।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अखिलेश जी को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि आपने जया बच्चन जी एवं किरणमय नंदा जी को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था। जो ऐतिहासिक लड़ाई आपने बंगाल में लड़ी मैं आपके साथ-साथ बंगाल की जनता को भी धन्यवाद देता हूं। हमारी गंगा जमुनी तहजीब है उसको भी बंगाल की जनता ने आगे बढ़ाने का काम किया।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन
ममता बनर्जी ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है। शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया। बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना किया था आज बीजेपी उससे खेल रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम जारी, 16 नवंबर को गाजीपुर से जाएंगे आजमगढ़
ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी यूपी में चुनाव नहीं लड़ रही है। लेकिन अगर देश को बीजेपी से बचाना है तो यूपी में जो उनके भाई अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, उनको सपोर्ट करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब के कई लोग बंगाल में रहते हैं। ममता ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और अगर बीजेपी इस राज्य से गई तो वह पूरे देश से गई।
ममता बनर्जी ने यूपी सीम योगी और पीएम मोदी को भी घेरा और कहा कि फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की जरूरत क्या है। आप कानून से काम लीजिए। ममता ने कहा मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया। मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है। वह जनता का रुपया है।