UP Weather: यूपी की गर्मी निकालेगी और ज्यादा पसीना, तापमान में होगी लगातार बढ़ोत्तरी, जानिये मौसम का पूर्वानुमान

डीएन संवाददाता

देश के कई राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में यूपी के लोगों को गर्मी की और ज्यादा मार झेलनी पड़ सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश के तापमान में होगी बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के तापमान में होगी बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)


लखनऊ: अभी मार्च का माह खत्म भी नहीं हुआ कि देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी कहर बढ़ने लगा है। कई राज्यों में तापमान बढ़ने से लोग उमस और पसीने से जूझने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी गर्मी चरम पर पहुंचने लगी है। मौसम पूर्वानुमान बताता है कि यूपी को लोगों के लिये फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है और अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। 

यह भी पढ़ें | UP Weather Forecast: प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहे यूपी में जल्द पहुंचेंगे बादल, जानिये पूरा मौसम अपडेट

मौसम विभाग की माने तो इस साल गर्मी का मौसम समय से पहले ही आ गया है। लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh Weather: यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, जानिये कब बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के निदेशक ने जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। इससे साफ है कि अभी कुछ दिनों तक तो लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार प्रदेश में पहले की अपेक्षा तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि ऐसा बारिश ना होने की वजह से हुआ है। मौसम के अनुसार मंगलवार को मुजफ्फनगर में सबसे कम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान सुल्तानपुर और वाराणसी में 38 डिग्री के पार दर्ज किया गया। रिपोर्ट की माने तो इस साल की गर्मी पिछले दो सालों का रिकोर्ड तोड़ सकती है। आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ेगा।     

 










संबंधित समाचार