UP Weather Update: यूपी में मौसम का मिज़ाज होगा और गरम, झेलनी पड़ेगी गर्मी और लू की मार, जानिये मौसम का ये अपडेट
देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, आने वाले दिनों में भी इससे राहत मिलने की संभवना नहीं है। बढ़ते तापमान के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी और लू की ज्यादा मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम अपडेट को लेकर पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ के ये रिपोर्ट
लखनऊः भीषण गर्मी के साथ तापमान बढ़ने से घरों से लोगों का बाहर निकलना नामुमकिन सा हो रहा है। रविवार को पूरे प्रदेश भर में भीषण हीटवेव की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्म हवा के साथ तेज लू का प्रकोप बना रहेगा। गर्मी से राहत अभी दूर की कौड़ी नजर आ रही है और उत्तर भारत के लोगों को गर्मी के कारण ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्से से लेकर बिहार और छत्तीसगढ़ तक परिसंचरित होने वाली चक्रवाती हवाओं की वजह से दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में लू की स्थिति देखने को मिल सकती
यह भी पढ़ें |
Weather Update: यूपी में करवट ले रहा है मौसम, कई जगहों पर बौछारें पड़ने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुचाने की आशंका बताई जा रही है। प्रदेश भर में दिन के समय शुष्कता और तेज हवाओं के साथ आने वाले पांच दिनों तक भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा।
तेज धूप और गर्मी और से बचने के लिये लोगों को ठंडा, नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी लगातार पीते रहने की सलाह दी जाती है। पानी शरीर के लिए बहुत ही जरुरी है। ऐसी भीषण गर्मियों के समय मिलने वाले फल और सब्जियां जैसे आम, तरबूज खीरा, हरी पत्तियों वाली सब्जियां का सेवन करना बहुत ही आवयश्क है जो आपको लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करेंगी और साथ ही साथ आपके शरीर की विटामिन और खनिज को पुरा करेंगी।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Update: यूपी में समय से पहले आज पहुंच रहा मॉनसून, इन जिलों में बारिश के आसार, जानिए ताजा अपडेट