UP Weather Update: यूपी में गर्मी और लू से बेहाल जनजीवन, 40 डिग्री के पार तापमान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित है। राज्य के अधिसंख्य इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द बना हुआ है।

यूपी में गर्मी और लू से बेहाल जनजीवन (फाइल फोटो )
यूपी में गर्मी और लू से बेहाल जनजीवन (फाइल फोटो )


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित है। राज्य के अधिसंख्य इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।

गर्मी के तल्ख तेवरों के चलते सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच सड़कों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहता है जिसके चलते व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुयी है। रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होने से बिजली की खपत में रिकार्ड बढोत्तरी दर्ज की जा रही है।

बिजली विभाग के अथक प्रयासाें के बावजूद राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में स्थानीय गड़बड़ियों के कारण बिजली की लुकाछिपी का खेल जारी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार