राज्य में गौ हत्या करने वालों को भेजा जायेगा जेल: सीएम योगी

डीएन ब्यूरो

विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने गौ हत्या करने वालों पर कड़ा प्रहार किया। सीएम योगी ने कहा कि गौ हत्या करने वाले लोगों की राज्य में अब कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी और उन्हें अब सीधे जेल जाना होगा। सीएम योगी ने गौ-रक्षा पुस्तिका का विमोचन भी किया।

सीएम योगी
सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गौ हत्या करने वालों के प्रति अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। सीएम योगी ने विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन में साफ कहा कि गौ हत्या करने वालों को अब जेल जाना होगा। उन्होंने कहा कि गौ हत्या करने वाले लोगों की राज्य में अब कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी और सरकार भी उनके साथ सख्ती से पेश आयेगी।

लखनऊ के निराला नगर में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने गौ-रक्षा पुस्तिका का विमोचन किया। विश्व हिंदू परिषद परिषद के सम्मेलन में गौ-रक्षा पर काफी लम्बी वार्तालाप हुआ।

सीएम योगी ने कहा कि गौ रक्षा करना एक पवित्र कार्य है। हम तो इस पवित्र कार्य को कर ही रहे है ,साथ ही समाज के लोगों को भी करना चाहिये। उन्होंने कहा कि गाय की हालत किसी से छिपी नही है। यहां पर गौ-पालक गाय का दूध निकालकर गायों को सड़कों पर छोड़ देता हैं। गाय किस तरीके से दर-दर भटक रही हैं। उत्तर प्रदेश में गाय की हत्या करने वालों को अब सीधे जेल होगीष उन्होंने कहा कि गाय माता की रक्षा करने के लिये समाज को आगे आना चाहिये।
 










संबंधित समाचार