उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत, लखनऊ पीजीआई में चल रहा था इलाज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी सरकार में शामिल एक कैबिनेट मंत्री की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला वरुण का कोरोना के कारण निधन हो गया है। 18 जुलाई से वह कोरोना संक्रमित पायीं गई थीं। अभी वह लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रह था। कमला वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण सरकार में शामिल किसी बड़े नेता और सराकर में शामिल मंत्री की मौत होने का यह पहला मामला है। 

उनका जन्म 3 मई 1958 को हुआ था। उनका पूरा नाम कमला रानी वरुण था। उनकी शादी कानपुर के रहने वाले किशन लाल वरुण से हुई। किशन लाल एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी और आरएसएस के प्रतिबद्ध स्वयंसेवक थे। वह वर्तमान समय में कानपुर के घाटमपुर विधान सभा से विधायक और सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। जबकि इससे पहले वह सांसद भी रह चुकी हैं।










संबंधित समाचार