लखनऊ: यूनानी सेवा संघ चुनाव में छाया महिला सुरक्षा का मुद्दा

डीएन ब्यूरो

लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन में प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा संघ के चुनाव के लिये मतदान आज, महिला चिकित्सकों की सुरक्षा बना बड़ा चुनावी मुद्दा, मतदान की पूर्व संध्या पर देखिये डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत



लखनऊ: रविवार को प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा संघ (Unani Service Association) का चुनाव (Election) कैसरबाग स्थित गांधी भवन (Gandhi Bhawan) मे निर्धारित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मतदान (Voting) कि पूर्व संध्या पर अध्यक्ष पद् (President Candidate) के युवा प्रत्याशी डा. पुनीत पाण्डेय ने बताया की वे सन 2001 बैच से लखनऊ (Lucknow) के पास आउट और उन्होंने शुरूआती दिनों मे सविदा पर एनएचएम (NHM) मे कार्य करते हुये जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक सविदाकर्मियों के लिये कार्य किये है और इस बात की गवाह फतेहपुर मे तैनाती दौरान हर संविदाकर्मी है की किसी भी संविदाकर्मी को कार्य मुक्त नही होने दिया गया।

प्रत्याशी डा. पुनीत पाण्डेय ने महिला सुरक्षा पर दिया जोर

यह भी पढ़ें | शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र में 44.61 फीसदी, हरियाणा में 51 फीसदी मतदान हुए दर्ज

उनके जिला स्तरीय न होने के चलते सन 2021 मे सिर्फ फर्रुखाबाद मे ही 13 संविदाकर्मियों की नौकरी चली गई। उन्होंने कहा की अब उनकी स्थाई नियुक्ति हो चुकी है अब वे महिला चिकित्स सुरक्षा को लेकर ज़ायदा गंभीर है और उनका चुनाव मे मुद्दा भी है क्योकि महिला चिकित्सक के साथ ड्यूटी पर वार्ड बॉय या असिस्टेंट ही रहता है। अगर कोई स्टाफ  छुट्टी पर जाता है तो महिला चिकित्सक को अकेले ही दूर दराज गाँव मे ड्यूटी करनी पड़ती है, जो महिला सुरक्षा का मुद्दा है इस अगर वे विजयी होते है तो इस मुद्दे को स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर महिला चिकित्सक की सुरक्षा से सम्बन्धित प्राविधान लाने का कार्य करेंगे।

वही उनका दूसरा मुद्दा बायो वेस्ट मटीरियल है,अगर गाँव देहात मे टेस्टिंग दौरान इस्तेमाल की गई कोई भी इन्फेक्टेड सुई या चिप किसी भी स्वस्थ व्यक्ति या किसी जानवर के सम्पर्क मे आती है तो उस गांव मे महामारी फैल जायेगी। इस लिये बायो वेस्ट मटीरियल डिस्पोजल भी उनका एक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सिय क्षेत्र मे फार्मासिस्ट और डेट ऑपरेटर की कमी के चलते तैनात चिकित्सक को यह दोनो पद के कार्य करने पड़ रहे है,जो न्यायसंगत नही है। उन्होंने कहा अगर उनको चुना जाता है तो वे इन सब मुद्दों पर अपने चिकित्सक परिवार के लिये शासन प्रशासन से टकराने का दुस्साहस भी करेंगे।

वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रत्याशी डा.प्रवीण राय ने पेश की दावेदारी

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक हुआ 57.43 प्रतिशत मतदान

वही वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रत्याशी डा.प्रवीण राय ने भी अपनी दावेदारी मज़बूती से की है। उन्होंने कहा पिछले कार्यकाल मे बहुत से गंभीर मुद्दे पर संघ के नेतृत्व मे समाधान किये गये है जो समय परिवर्तन एवं सभी की स्थिति स्थायत्व रखे जैसी रही है,जिनका समाधान किया गया। कोर्ट के कुछ मुद्दे है जिन पर कार्य चल रहा है और अगर वे विजयी होते है तो उन मुद्दों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुये निर्णायक बनाया जाएगा। कैडर रिव्यु, सेवा न्यायलय संशोधन,एनपीए जैसे मुद्दे लंबित अब उनका प्रयास रहेगा उनको कार्यवान्हत किया जाये। उन्होंने कहा महिला चिकित्सक सुरक्षा के लिये एचडब्लूसी के तहत भवन निर्माण किया जा रहा जिसमे केंद्रीय सरकार का बहुत सहयोग है और लगभग 300 अस्पतालो का निर्माण प्रति वर्ष किया जा रहा की।

प्रांतीय एवं जिला स्तर पर महिला चिकित्सक की सुरक्षा सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास् किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूर दराज या गाँव के अस्पतालो मे महिला चिकित्सक के लिये शौचालय एक गंभीर समस्या है। उन्होंने आश्वासन देते हुये कहा कि उनकी स्वाथ्य निर्देशालय एवं शासन स्तर पर वार्तालाप चल रही है और अगर वे पुनः निर्वाचित होते है तो इस मुद्दे को गंभीरता से आगे बढ़ाने का काम करेंगे और सामाधान करेंगे।










संबंधित समाचार