शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र में 44.61 फीसदी, हरियाणा में 51 फीसदी मतदान हुए दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। सुबह के वक्त धीमी वोटिंग रहने के बाद दोपहर के वक्त महाराष्ट्र-हरियाणा के मतदान प्रतिशत में भी तेजी देखी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

मतदान के लिए लाइन में लोग
मतदान के लिए लाइन में लोग


नई दिल्लीः आज सोमवार की सुबह सात बजे से महाराष्ट्र में 288 सीटों और हरियाणा में 90 सीटों के लिए वेट डाले गए हैं। शुरुआत में वोटिंग धीमी रही पर दोपहर के बाद मतदानों में रफ्तार देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ेंः संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा

शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 63 फ़ीसदी मत डाले गये हैं वहीं हरियाणा में शाम 5 बजे तक 51 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। पीछले साल की तुलना में इस साल बहुत ही कम प्रतिशत में मतदान किए गए हैं। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में कुल 95,473 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल मतदाता 895 लाख हैं। हरियाणा में 19,425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल मतदाता 182 लाख हैं।










संबंधित समाचार