लोकसभा चुनाव की प्रचंड जीत के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की होगी पहली परीक्षा
गत मई अप्रैल में हुये लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये महाराष्ट्र और हरियाणा में आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव पहली बड़ी परीक्षा होंगे।
नई दिल्ली: गत मई अप्रैल में हुये लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये महाराष्ट्र और हरियाणा में आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव पहली बड़ी परीक्षा होंगे।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- लोक सभा चुनाव में यूपी में बुरी तरह हारेगी भाजपा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा सिगरेट पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगाए सरकार
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने असम के लिए बनाया नया प्लान
वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में इन दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनी थी। हरियाणा में भाजपा अकेले सत्ता में आयी थी जबकि महाराष्ट्र में उसने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनायी थी । चुनाव आयोग शनिवार काे दोनो राज्यों के चुनाव कार्यक्रम को घोषणा की। दोनो राज्यों में एक चरण में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे तथा 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित किये जायेंगे। (वार्ता)