UP Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल शामली, बागपत, गाजियाबाद के दौरे पर, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल पश्चिमी यूपी के शामली, बागपत, गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट में जानिये पूरा कार्यक्रम

शामली में प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
शामली में प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभी की जोरदार तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं। अखिलेश यादव कल शामली, बागपत, गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस के अलावा जनसपंपर्क भी करेंगे।

अखिलेश यादव कल सुबह 10.30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे और सुबह 11.20 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से अखिलेश यादव हैलीकॉप्टर से ही शामली के लिए रवाना होंगे और वहां पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड़ पर उतरेंगे। अखिलेश यहां प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें | UP Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शामली, बागपत, गाजियाबाद के दौरे पर, करेंगे जनसंपर्क, जानिये पूरा कार्यक्रम

इसके अलावा अखिलेश यादव गाजियाबाद और बागपत के कई क्षेत्रों में भी पहुंचेंगे और यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन

अखिलेश यादव कल शाम 7.30 बजे लोनी, गाजियाबाद से अपने दिल्ली स्थित आवास के लिये रवाना होंगे। 










संबंधित समाचार