UP Panchayat Polls Results: समाजवादी पार्टी की सियासी धार ने किया कमाल, यूपी के कई जिलों में BJP की करारी हार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिये चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद अब हार-जीत की तस्वीर साफ होने लगी है। इन परिणामों में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सामने सत्ताधारी पार्टी को कई स्थानों पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पंचायत चुनाव में भाजपा के कई गढ़ों में भी सपा की सेंध
पंचायत चुनाव में भाजपा के कई गढ़ों में भी सपा की सेंध


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की तेज सियासी धार के सामने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी समेत उसके नेताओं को कई जिलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। गांव की सरकार के गठन के लिये यूपी में हुए चार चरणों के पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद अब हार-जीत की तस्वीर साफ होने लगी है। अब तक सामने आये परिणामों में अखिलेश यादव की अगुवाई में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने शानादार प्रदर्शन किया है।  

हालांकि यूपी पंचायत चुनाव में अब भी कई स्थानों पर मतगणना जारी है, लेकिन अब तक सामने आये परिणाम में सपा प्रत्याशियों के सामने भाजपा के कई दिग्गज नेताओं समेत पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। 

यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र से दो बार की सांसद रह चुकीं बीजेपी प्रत्याशी रीना चौधरी को समाजवादी पार्टी समर्थित पलक रावत ने जिला पंचायत वार्ड संख्या 15 से करारी शिकस्त देकर सबको चौंका दिया है। मोहनलालगंज की पूर्व सांसद रीना पहले सपा से ही जुड़ी हुई थीं जो बाद में भाजपा में शामिल हो गईं। लेकिन भाजपा की इस उम्मीदावार को अब सपा समर्थित प्रत्याशी ने हरा दिया है। इसी तरह कई छोटे-बड़े भाजपा नेताओं को भी सपा समर्थित प्रत्याशियों के सामने हार का सामना करना पड़ा है।  

यह भी पढ़ें | UP Election: अखिलेश यादव ने दी सीएम योगी को यूपी विधानसभा चुनाव न लड़ने की सलाह, बतायी ये बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे क्षेत्र और जनपद है, जो भाजपा समेत सीएम योगी आदित्यनाथ के टॉप एजेंडे में शामिल रहे हैं। ऐसे जनपदों में अयोध्या, मथुरा, काशी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र भी शामिल है। इन क्षेत्रों को अक्सर भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है, लेकिन पंचायच चुनाव में इस बार यहां समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है।

अयोध्या से लेकर मथुरा और काशी सहित प्रदेश भर में सपा ने बीजेपी को करारी मात दी है। यूपी के अति महत्वपूर्ण तीनों जिलों अयोध्या, मथुरा, काशी की जनता पिछले कुछ वक्त से भाजपा पर खासी मेहरबान रही है, लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में यहां के लोगों ने सपा पर भरोसा जताया है, जिस कारण इन जिलों में भाजपा को करारी हार मिली है, जो यूपी के लिये एक बड़ा सियासी संदेश है।

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली हार ने पार्टी को चिंताजनक स्थिति में ला दिया है। विधान परिषद यानि एमएलसी चुनाव के बाद भाजपा को यहां जिला पंचायत चुनाव में भी करारी हार मिली है। जिला पंचायत की 40 सीटों में से भाजपा महज 8 सीटें ही जीत पाई, जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां 14 सीटों पर कब्जा किया है। अन्य सीटों पर निर्दलीय व दूसरे दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।  

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने..जानिए.. क्या कहा..

भाजापा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण अयोध्या जनपद में भी साजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अयोध्या में जिला पंचायत सदस्य की कुल 40 सीटें हैं, जिनमें से  24 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। यहां भाजपा को महज 6 सीटें ही मिली हैं। इसके अलावा 12 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है। अयोध्या भी भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन अब यहा सपा की जीत ने कई संदेश दे दिये हैं।

मथुरा जिले में भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। मथुरा में बहुजन समाज पार्टी ने बाजी मारी है, यहां पर बसपा के 12 उम्मीदवारों ने जीत का परचम फहराया है। बसपा के बाद आरएलडी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी 8 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है।










संबंधित समाचार