अखिलेश यादव: 15 लाख देने की बात करते थे 15 हजार भी नहीं दिए

डीएन ब्यूरो

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार में आने के बाद विकास को नई उंचाइयों पर लेकर जाएंगे

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव


अखिलेश यादव: 15 लाख देने की बात करते थे 15 हजार भी नहीं दिए
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार में आने के बाद विकास को नई उंचाइयों पर लेकर जाएंगे
लखनऊ: छठे चरण के चुनाव की वोटिंग हो गई है अब आखरी चरण बचा है। जमकर प्रचार चल रहा है। इसी को लेकर सभी दल कमर तोड़ मेहनत कर रहे है। सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को चकिया चंदौली में जनसभा को संबोधित किया इसके बाद सीएम ने राबर्ट्सगंज,घोरावल,ओबरा, सोनभद्र में जनसभा की। 

पढ़िए भाषण के दौरान सीएम अखिलेश ने क्या कहा।
•    सीएम ने राबर्ट्सगंज घोरावल ओबरा, सोनभद्र की जनसभा में कहा कि अगर बीजेपी ये जनसभा देख लेंगे तो हाई टेंशन शॉक लगेगा।
•    पीएम बड़े सपने दिखा रहे है। हमारा गरीब नहीं जानता है काला सफेद धन हमारी माताएं बहनें भी नहीं जानती है क्या होता है काला सफेद लेकिन बीजेपी वालों ने उनका भी पैसा जमा करा लिया। काला सफेद हमारा लेनदेन होता है।
•    तीन साल हो गए अभी तक कोई नहीं समझ पाया ‘मन की बात’।
•    15 लाख देने की बात करते थे 15 हजार भी नहीं दिए, देश के साथ धोखा किया है।
•    हमने 100 नंबर सेवा पुलिस की कमियों के कारण दि और इसमें हमने महिलाओं को फोन उठाने के लिए रखा है क्योंकि कई बार पुरुष गाली का प्रयोग कर जाते है।
•    पत्थरवाली पार्टी वाली पार्टी से सावधान रहना उनके भाषण में लोग सोते है।
•    दो कुनबो का गठबंधन नहीं, दो युवाओं का गठबंधन हुआ है।  
•    गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने का काम करेंगे।
•    वाराणसी में ऐतिहासिक रोड़ शो किया है अब तो बनारस के लोगों ने मन बना लिया है सपा को जिताने का।
•    जितना जन समर्थन सपा और कांग्रेस को मिला है, बनारस में इतना किसी को नहीं मिला। 
•    प्रधानमंत्री जी ने कल भी किया था रोड शो और आज भी कर रहे है। ये रोड शो वाला मामला राजनीति में नया है और पीएम चुनाव तक रोड शो करते रहेंगे।

•    पिछले बार अपनी जिंदा की मूर्ति लगवाई थी, अपना नाक, कान मुंह पत्थर का कर लिया, उनपर कौन भरोसा करेगा।
•    जब मायावती भाषण पढ़ रही थीं, तो लोग सो रहे थे। 
•    अभी हम 500 रुपए की पेंशन दे रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में हम 1000 रुपए की पेंशन देने का काम करेंगे।










संबंधित समाचार