लखनऊ: बजट सत्र में फर्जी एनकाउंटर पर योगी सरकार को घेरेगी सपा

डीएन ब्यूरो

यूपी में बजट सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। यूपी में बजट सत्र शुरू होने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपा पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की में बैठक आयोजित की गयी जिसमें सपा के सभी एमएलसी भी मौजूद रहे। इस बैठक में सपा ने बजट सत्र के दौरान सूबे की योगी सरकार को फर्जी एनकाउंटर समेत कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनायी।

मीडिया से बात करते हुए सपा प्रवक्ता राजन चौधरी ने बताया कि भाजपा के 11 महीनों के शासनकाल में अपराध के आंकड़ों में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी काफी चिंतित है और अपराध के मुद्दे पर सपा, भाजपा सरकार को सदन में घेरेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने 11 महीनों के कार्यकाल में जनता से किए गए किसी भी वादे को अब तक पूरा नहीं किया है। जिन लोगों को सपा सरकार ने अपने शासनकाल में नौकरियां उपलब्ध कराई थी। राज्य के युवाओं की नौकरियों को छीनने और उन्हें प्रताड़ित करने का भी आरोप सपा ने योगी सरकार पर लगाया। 

सपा प्रवक्ता ने महिलाओं से अभद्रता, फर्जी एनकाउंटर, नौजवानों को रोजगार न देना और राजनीतिक द्वेष की भावना से काम करने जैसे गंभीर आरोप भी भाजपा सरकार पर लगाएं। उन्होंने बताया कि आज यूपी की जनता भाजपा सरकार के 11 महीनों के कार्यकाल में ही से ही काफी त्रस्त हो चुकी है और इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार को सदन में घेरने का काम करेगी। 










संबंधित समाचार