यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा विधायकों का सदन से लेकर सड़क पर प्रदर्शन, जोरदार हंगामा, अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत पर विपक्ष के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा है। अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातिगत जनगणना की मांग को दोहराते हुए समेत यूपी की हाल की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर करारा हमला बोला। दूसरी तरफ तमाम मुद्दों को लेकर सपा विधायक विधानसभा से लेकर सड़क पर जोरदार हंगामा कर रहे हैं।

सत्र की शुरूआत होते ही विधानसभा में विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ कानपुर की घटना को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सपा विधायक विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। शिवपाल यादव भी धरने में शामिल हैं। सपा विधायक हाथ पर तख्तियां लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सपा विधायकों को हटाने की कोशिश की। इस बीच उनकी मौके पर मौजूद कुछ मीडिया फोटोग्राफरों से धक्का-मुक्की भी हुई।

आसमान छूती महंगाई व बेरोज़गारी, भर्तियों में हो रही धांधली और रसातल में गयी उप्र की बदहाल क़ानून-व्यवस्था के ख़िलाफ़ विधानसभा में सपा विधायक जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। 

विधानसभा में विपक्ष दल सपा ने महिला सुरक्षा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), जातिगत जनगणना समेत किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर हल्ला बोल दिया है।

सपा का कहना है कि किसानों की समस्याओं से लेकर बेरोजगारी और कानून व्यवस्था तक, पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। महिला सुरक्षा और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे भी उठाए। विपक्षी विधायकों ने कहा कि सपा सदन के अंदर और बाहर, इसका भरपूर विरोध कर रही है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के धरना-प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

मौर्य ने कहा ‘‘उनके जो भी मुद्दे हैं उन्हें लेकर सदन में आना चाहिए ताकि उन पर चर्चा हो सके। सरकार इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

शिवपाल सिंह यादव द्वारा सपा के धरना प्रदर्शन की अगुवाई किए जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा ‘‘चाहे शिवपाल हों या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, या फिर उनका पूरा परिवार ही क्यों ना धरने पर बैठ जाए, इसका कोई खास मतलब नहीं है। हम विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उसी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।’’










संबंधित समाचार