UP firecracker factory Blast: यूपी में घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में दिवाली से पहले घर पर चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में तेज विस्फोट के साथ बड़े धमाकों की खबर है। इस हादसे में कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

विस्फोट में तीन लोग घायल
विस्फोट में तीन लोग घायल


रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में दिवाली से ठीक पहले एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाकों के साथ विस्फोट हो गया। बताया जाता है कि यह फैक्ट्री एक मकान में अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। विस्फोट के बाद मकान की छत उड़ गई। इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना के पूरे लाल पांडेय मजरे राई में मंगलवार की सुबह तेज धमाकों के साथ एक मकान में अचानक विस्फोट हुआ। इससे मकान का एक कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बताया जाता है कि यहां अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे। धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत व दीवारें गिर गईं, जिसके नीचे छह साल का कौशल भी दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट में खौशल समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

धमाके की आवाज सुन गांव के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घायलों में 6 साल के बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार