आईपीएस ओपी सिंह केन्द्र से रिलीव, मंगलवार को संभालेंगे यूपी डीजीपी का कार्यभार
1983 बैच के आईपीएस ऑफिसर ओपी सिंह ही उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी होंगे। वह मंगलावार को पद भार ग्रहण करेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नये डीजीपी के लिए आईपीएस ओपी सिंह के नाम को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब ओपी सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश में नये डीजीपी का कर्यभार संभालेंगे। इसके पहले केन्द्र ने यूपी सरकार के इस प्रस्ताव को लौटा दिया था।
यह भी पढ़ें |
ओपी सिंह नहीं होंगे यूपी के डीजीपी, केन्द्र ने नहीं दी मंजूरी
Senior IPS @OP_Singh83 relieved from Govt of India as DG @CISFHQrs. He will assume charge as @dgpup on Tuesday. @PMOIndia @HMOIndia @UPGovt @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/axAPHioAv0
यह भी पढ़ें | लखनऊ: डाइनामाइट न्यूज के सवाल पर बोले नये डीजीपी- हर हाल में कम करेंगे महिला अपराध
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) January 21, 2018
दरअसल, ओपी सिंह को 3 जनवरी 2018 को अपना पद संभालना था, लेकिन उनको केन्द्र ने रिलीव ही नही किया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने ओपी सिंह को ही दुबारा भेजने के लिए सिफारिश की जिसे अन्तत: केन्द्र सरकार ने मान लिया।