ओपी सिंह नहीं होंगे यूपी के डीजीपी, केन्द्र ने नहीं दी मंजूरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नये डीजीपी का मामला लटकता जा रहा है। आईपीएस ओपी सिंह को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त करने के मामले को केन्द्र से मंजूरी नहीं मिली है।

ओपी सिंह (फाइल फोटो)
ओपी सिंह (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नये डीजीपी के लिए आईपीएस ओपी सिंह के नाम को मंजूरी मिल गई है। इस नियुक्ति को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके पहले केन्द्र ने यूपी सरकार के इस प्रस्ताव को लौटा दिया था। दरअसल, ओपी सिंह को 3 जनवरी 2018 को अपना पद संभालना था, लेकिन उस दिन के बाद भी उन्होंने नए पद को नहीं संभाला। तय समय के अनुसार नया कार्यभार नहीं संभालने के ओपी सिंह का नाम यूपी के डीजीपी पद से पीएमओ ने अब बाहर कर दिया गय़ा था। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: राइज़िंग डे पर DGP ने सराही UP STF की कार्यप्रणाली, STF चीफ अमिताभ यश बोले- सभी का शुक्रिया

फिलहाल अभी तक एडीजी आनंद कुमार यूपी में डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। राज्य में नये डीजीपी की नियुक्ति तक वह इस पद पर बने रह सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ में बढ़ते अपराधों ने उड़ाई DGP की भी नींद, पुलिस मुस्तैदी जांचने के लिये नहीं सोये रात भर

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। सूबे के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद यूपी के नये डीजीपी के लिये उनके नाम के ऐलान राज्य सरकार ने किया था। 










संबंधित समाचार