Highway Robbery: हाइवे पर गाड़ियों को लूटने वाले कुख्यात इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ में घायल, जानिये UP STF की पूरी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने देश के राजमार्गों पर माल लदे ट्रकों और गाड़ियों को लूटने वाले कुख्यात इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शाहून गैंग के सक्रिय बदमाश को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से हथियार भी बरामद किये गये। वह हथियारों के बल पर हाईवे पर माल लदे ट्रकों और गाड़ियों को लूटता था। मुठभेड़ में घायल अपराधी को एसीटीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान
गिरफ्तार किये गये शाहून गैंग के इस सदस्य की पहचान राहुल मेव के रूप में की गई। राहुल मेव पर थाना कोसीकलां मथुरा में गैंगस्टर एकट् में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया है। वह मूल रूप से विशम्भरा, थाना शेरगढ, जनपद मथुरा का रहने वाला है।
तमंचा, कारतूस और ट्रक बरामद
एसटीएफ ने अभियुक्त से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नम्बर NL01AB 8797) बरामद किया।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने किया अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत चार गिरफ्तार, जानिये शातिरों का पूरा काला कारनामा
मथुरा से गिरफ्तारी
पुलिस ने अभियुक्त राहुल मेव को शनिवार देर रात 11.05 बजे UPSIDC फेस-2 के कट के पास, थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ को मिली रही थी ये सूचनाएं
एसटीएफ पिछले काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
अपराध की फिराक में
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ द्वारा गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोसीकलां में गैंगस्टर में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल मेव उर्फ मैंगो अपने गैंग के सदस्यों के साथ औद्योगिक क्षेत्र UPSIDC में आने वाला है। वह मथुरा में कोई आपराधिक घटना करने की फिराक मे है।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने ट्रकों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, जानिये पूरा काला कारनाम
गिरफ्तारी की कहानी
एसटीएफ और थाना कोसीकलां पुलिस की संयुक्त टीम इस सूचना पर मौके पर पहुंची, जहां अभियुक्त राहुल को एक मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया।
अभियुक्त की क्राइम कुंडली
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल मेवाती ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र लगभग 25 साल है। वह पढ़ा-लिखा नहीं है। वह मूल रूप से विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा का रहने वाला है। वर्तमान मे फतेहपुर तगा, फरीदाबाद, हरियाणा में रह रहा है। राहुल कुख्यात अपराधी शाहून के गांव विश्मभरा का रहने वाला है तथा प्रारम्भ से ही शेरखान व शाहून से जुडा हुआ है। शाहून व शेराखान शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं तथा गाडियों को सामान सहित लूट की घटनाएँ कारित करते हैं। इसने कई घटनाएं शाहून व शेरखान के साथ मिलकर की हैं।
आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा में आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम वैधिनिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है।