राजनाथ सिंह बोले, NIA के भय से टेरर फंडिंग और पत्थरबाजी से जुड़े लोगों में खौफ
लखनऊ में NIA के पहले आवासीय दफ्तर का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि NIA की जांच के बाद घाटी में टेरर फंडिंग से जुड़ लोगों में खौफ है और पूर्वोत्तर के इलाकों में नक्सली हिंसा की वारदातें में कमी आई हैं।
लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पहले आवासीय दफ्तर का उद्घाटन करते हुए कहा कि NIA की जांच के बाद घाटी में टेरर फंडिंग से जुड़ लोगों में खौफ है। गृहमंत्री ने कहा है NIA 95 फीसदी मामलों में दोषियों को सजा दिलाने में सफल भी होती है। उन्होंने कहा कि NIA की जांच के बाद घाटी में टेरर फंडिंग से जुड़ लोगों में खौफ है और कश्मीर में होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं में पिछले 2 वर्षों से काफी कमी आई है साथ ही पिछले 2 वर्षों में पूर्वोत्तर के इलाकों में नक्सली हिंसा की वारदातें भी घटी हैं, इनमें करीब 75 प्रतिशत की कमी आई है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के कार्यालय और आवसीय परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कोई कार्यालय नहीं था इसलिये यहां देश का पहला आवासीय ऑफिस खोलने का फैसला किया गया। गृहमंत्री ने बताया कि NIA फिलहाल 165 मामलों की जांच कर रही है और कश्मीर में पत्थरबाजी में कमी के पीछे NIA एक बड़ी वजह है।
यह भी पढ़ें |
Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी