यूपी में बाढ़ का तांडव, 5 लाख से अधिक लोग और 23 जिलों के सैकडों गांव संकट में, कई घर पानी में डूबे, देखिये तस्वीरें

डीएन ब्यूरो

लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के लाखों लोग और सैकड़ों गांव बाढ से प्रभावित हैं। गंगा-यमुना समेत कुछ अन्य नदियां कई स्थानों पर अब भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य भी जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज में बाढ़ में फंसे लोगों को रेसक्यू करती एनडीआरएफ
प्रयागराज में बाढ़ में फंसे लोगों को रेसक्यू करती एनडीआरएफ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों समेत पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण राज्य के लाखों लोग बाढ से प्रभावित हैं। बाढ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और हर रोज नये-नये क्षेत्र और गांव इसकी चपेट में आ रहे हैं। वाराणसी और प्रयागराज में तो बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। यहां घर पानी में डूबते जा रहे हैं। यूपी में अब तक 23 जिलों के 1200 से अधिक गांवों के बाढ़ की चपेट में आने की रिपोर्ट है। इसके साथ ही पूरे राज्य में अब तक 5 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित बताये जा रहे हैं।  

वाराणसी में पानी में डूबे मंदिर और नाव से रेसक्यू ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 13.1 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 154 फीसदी अधिक है। राज्य के प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी या उससे अधिक बारिश हुई है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और बाढञ से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुसार बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। वहीं, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज में यमुना भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इसके साथ ही अन्य नदिया भी ऊफान पर है और बाढ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 

बाढ़ में डूबे यूपी के गांव 

लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण कई क्षेत्रों में तो बाढ का पानी घर-घर पहुंच चुका है। रेसक्यू ऑपरेशन के जरिये लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। सैकड़ों लोग बाढ के कारण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। प्रशासन बाढ़ की स्थिति की लगातार मॉनटरिंग कर रहा है। इसके साथ ही राहत और बचाव के कार्य भी जारी है।

सीएम योगी ने किया वाराणसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा 

इससे पहले यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर, मऊ, खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच, गोंडा, कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, इटावा, जालौन, कौशांबी, चंदौली, गाजीपुर, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, आगरा, बलिया और मीरजापुर में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी और 24 घंटों में हुई बारिश के कारण इन जिलों में बाढ का कहर बढ़ है। बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क मार्ग भी कट गया है।

बाढ़ के पानी के कारण राज्य के कई गांवों में कटान हो रही है। इनके अलावा जलभराव के कारण बड़ी आबादी, खेती और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कई स्थानों पर रेसक्यू के लिये नाव का सहारा लिया दा रहा है और लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया जा रहा है। 










संबंधित समाचार