मायावती के पूर्व सचिव नेतराम के ठिकानों पर इनकम टैक्‍स का छापा, बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी रहे नेतराम के ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। मुंबई समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वह बहुजन समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी रहे नेतराम के ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। मुंबई समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वह बहुजन समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

आयकर विभाग कोलकाता की एक कंपनी को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने के मामले की जांच कर रहा है। पूर्व अधिकारी पर 100 करोड़ से अधिक की हेराफेरी का आरोप है। लखनऊ के विपुलखण्ड के स्‍टेटबैंक की शाखा में नेतराम के दो और उनके एक परिवार के सदस्य का एकाउंट सीज किया गया है। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

माना जा रहा है कि आयकर विभाग की जांच पड़ताल के बाद कई अन्‍य केंद्रीय जांच एजेंसी भी अपना शिकंजा कस सकती हैं।

गौरतलब है कि वह 2007 से 12 तक की मायावती सरकार में मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे थे। सूत्र बताते हैं कि उस दौरान उनसे मिलने के लिए कैबिनेट मंत्रियों तक को समय लेना पड़ता था।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, जानिये क्या कहा शुभकामना संदेश में










संबंधित समाचार