गोरखपुर के जिला-सेशन जज प्रमोद श्रीवास्तव होंगे यूपी के प्रमुख सचिव न्याय, हाईकोर्ट से नोटिफिकेशन जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने नये साल की पूर्व संध्या पर राज्य की न्यायिक व्यस्था में एक बड़ा परिवर्तन करते हुए गोरखपुर के जिला जज प्रमोद श्रीवास्तव को यूपी के प्रमुख सचिव न्याय का जिम्मा सौंपा है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नये साल की पूर्व संध्या पर राज्य की न्यायिक व्यस्था में एक बड़ा परिवर्तन करते हुए गोरखपुर के जिला एवं सेशन जज प्रमोद श्रीवास्तव की यूपी के प्रमुख सचिव न्याय के रूप में नियुक्ति की है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जज प्रमोद श्रीवास्तव की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोरखपुर समेत कई जिलों के 63 जजों के तबादले, देखिये इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश और सूची

यह भी पढ़ें | इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी खबर: एक दर्जन जिला जजों के तबादले पर नये चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने शपथ लेते ही लगायी रोक, तीन दिन पहले जारी की गयी थी ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक प्रमुख सचिव न्याय के पद पर जज प्रमोद श्रीवास्तव की नियुक्ति कल शुक्रवार यानि 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होगी।  










संबंधित समाचार