बेटियों ने पेड़ों को राखी बांध पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
लखनऊ के एक एनजीओ सरवर गंगा दया सेवा फांउडेशन की पहल पर राजधानी की कई बेटियों ने नवाब वाजिद अली शाह चिडि़याघर मे मौज़ूद पेड़ों को राखी बांधी।
लखनऊ: रक्षाबंधन के मौके पर जिस तरह बहने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांध कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, ठीक उसी तरह लखनऊ में एक एनजीओं की पहल पर पेड़ों को राखी बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया।
बेटियों की अनोखी पहल की सराहना
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने सेना के जवानों को बांधी राखी
लखनऊ के एक एनजीओ सरवर गंगा दया सेवा फांउडेशन की पहल पर राजधानी की कई बेटियों ने नवाब वाजिद अली शाह चिडि़याघर मे मौज़ूद पेड़ों को राखी बांधी। एनजीओ के अध्यक्ष विमलेश कुमार का कहना है कि पेड़ों के कटान के कारण बड़ी तेजी से जंगल खत्म हो रहे हैं। जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी तेजी से सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें |
रक्षाबंधन पर अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं, बंधवाई राखी
चिड़ियाघर मे पेड़ों को राखी बांधने के मौके पर युवाओं संग आये छोटे-छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर बच्चों ने जानवरों संग भी खूब मस्ती की।