Corona tragedy in UP: कोरोना का खौफनाक कहर, पत्नी और बेटी को खोने के बाद यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री की भी मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रण ने राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री के परिवार पर जबरदस्त कहर बरपाया है। कोरोना संक्रमण के कारण पत्नी और बेटी के निधन के बाद कोरोना के कारण यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री की भी मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नारायण सिंह सुमन, पूर्व मंत्री, यूपी (फाइल फोटो)
नारायण सिंह सुमन, पूर्व मंत्री, यूपी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण का कई लोगों पर जबरदस्त तरीके से कहर बनकर टूट रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन के  पूरे परिवार पर कोरोना ने भयंकर कहर बरपाया। कोरोना संक्रमित पत्नी और बेटी के निधन के बाद यूपी के पूर्व कैबिनटे मंत्री नारायण सिंह सुमन की भी कोविड-19 के कारण मौत हो गई। नारायण सिंह सुमन यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री थे।

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन की कोरोना रिपोर्ट गत दिनों पॉजीटिव पायी गई थी, जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें दिल्ली के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पिछले एकाध दिन से उनकी स्थिति गंभीर थी। इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया।  

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण ही नारायण सिंह सुमन की बेटी का गुरूवार रात को निधन हो गया था, जबकि उनकी पत्नी कलावती देवी सुमन (64 वर्ष) ने तीन दिन पहले नोएडा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वह भी कोरोना के गंभीर संक्रमण से जूझ रहीं थीं। 

नारायण सिंह सुमन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन के छोटे भाई थे।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार