यूपी चुनाव की सरगर्मियों के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों लीटर शराब जब्त, 85 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आबकारी विभाग भी अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो)
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आबकारी विभाग भी अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिये शराब वितरण जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने में जुटी आबकारी विभाग की टीम ने राज्य में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 4200 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की। इस अवैध कार्यों में जुटे कुल 85 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

आबकारी विभाग ने उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और वितरण को रोकने के लिए चल रहे प्रवर्तन अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 4248 लीटर शराब जब्त की है। विभाग ने इस दौरान 85 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 191 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि अभियान के दौरान दो वाहनों भी जब्त किए गए हैं। भूसरेड्डी का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई राज्य के अलग-अलग हिस्सों में की गई।

आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हाथरस में 11 और 12 जनवरी को संतोष कुमार के पास से अवैध शराब की 267 बोतल बरामद की। इसी तरह फर्रुखाबाद से 68 हजार 400 बोतल के ढक्कन बरामद किए गए हैं। आबकारी विभाग अवैध शराब निर्माण में शामिल लोगों की पहचान कर रहा है।

उन्नाव से अवैध शराब के निर्माण के लिए अन्य सामग्री के अलावा 3040 लीटर स्प्रिट वाले 15 ड्रम, 7245 क्वार्टर वाले 161 क्रेट अवैध शराब ब्रांड, 2000 खाली आधे मैकडॉवेल नंबर 1 ब्रांड की बोतलें बरामद की कई और एक अवैध शराब फैक्ट्री की पहचान की गई।र दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार