यूपी की बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव टले, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारने लगा है। कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख का चुनाव फिलहाल टालने का फैसला किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना संकट के मद्देजनर टाले गये चुनाव (फाइल फोटो)
कोरोना संकट के मद्देजनर टाले गये चुनाव (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी  कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारने लगा है। राज्य में कोरोना संकट को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख के चुनाव फिलहाल टालने का फैसला किया है। राज्य सरकार अब चुनावों की जगह कोरोना संकट से निपटने के लिये चलाये जा रहे अपने विभिन्न अभियानों पर फोकस करेगी। समझा जाता है कि स्थिति सामान्य होने के बाद जून माह में चुनाव कराने की स्थिति की समीक्षा की जायेगी और उसके अनुसार निर्णय लिया जायेगा।

अब तक राज्य में इसी मई माह के मध्य में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख के चुनाव कराये जाने की अटकलें लगाई जा रही थी इसके लिये पंचायती राज विभाग समेत सरकार भी तैयारी में जुट गई थी लेकिन राज्य में कोरोना की बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए फिलहाल चुनाव को टालने का निर्णय लिया गया है।

माना जा रहा है कि राज्य में अब जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख का चुनाव 15 जून के बाद कराने का कार्यक्रम जारी हो सकता है। पहले इसे 15 से 20 मई के बीच होना तय माना जा रहा था। फिलहाल सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये राज्य में 17 मई कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है, जिसके कारण भी यह संभव नहीं था। 

बता दें कि राज्य में कोरोना कहर के बीच कराये गये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार समेत चुनाव आयोग पर अभी भी कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। ऐसे भी आरोप हैं कि कोरोना कहर के बीच कराये गये पंचायत चुनाव में संक्रमण के कारण चुनाव ड्यूटी में लगे कई कर्मचारियों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई, जिसमें अधिसंख्य शिक्षक शामिल है।

इस तरह की तमाम समस्याओं के मद्देनजर सरकार ने राज्य में फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख का चुनाव अगले आदेश तक टाल दिया है। जून माह में इस पर फैसला लिया जा सकता है।










संबंधित समाचार