यूपी की बड़ी खबर: ओरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा निलंबित, संपत्तियों की होगी जांच

डीएन ब्यूरो

यूपी की योगी सरकार ने ओरैया के जिलाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा निलंबित
औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा निलंबित


लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। यूपी सरकार ने निलंबित जिलाधिकारी की संपत्तियों को जांचने का आदेश भी दिया है। इससे पहले पिछले सप्ताह भी यूपी सरकार ने एक आईएएस और एक आईपीएस अफसर को सस्पेंड किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार सुनील वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और काम काज में लापरवाही को लेकर की गई है।

सुनील वर्मा साल 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी। वे रायबरेली के रहने वाले हैं. बताया गया कि सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस की जांच होगी। 

इससे पहले सोनभद्र के डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी एक साथ निलंबित करने जैसा कठोर कदम उठाया गया था।

इससे पहले यूपी सरकार ने पिछले सप्ताह सोनभद्र के डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी एक साथ निलंबित किया था। इन दोनों अफसरों पर  अवैध खनन, भ्रष्टाचार और कार्यों में लापरवाही का आरोप था। 










संबंधित समाचार