Cyclone Yaas Effect in UP: यूपी में दिखेगा चक्रवाती तूफान यास का असर, लखनऊ समेत कई जिलों होगी जमकर बारिश

बंगाल की खाड़ी से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से आने वाले चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है। इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भी देखने को मिल सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2021, 1:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से आने वाले चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर अब बड़ी चेतावनी सामने आयी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यास अब अगले 24 घंटे में 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल सकता है। यास आज बंगाल और ओडिशा तट पर दस्तक दे सकता है। एक बेहद उग्र तूफान के रूप में शाम तक इसके पारादीप और सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल को पार करने का अनुमान है।

चक्रवाती तूफान 'यास' का असर ताउते च्रक्रवात की ही तरह कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश में भी यास का व्यापक असर सामने आने की आशंका जतायी जा रही है। यास के कारण उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जतायी जा रही है। यास चक्रवाती तूफान के कारण राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के दो दर्जन जिलों में जमकर बारिश होगी। प्रदेश में इसका असर 28 मई से होगा।

बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि चक्रवाती तूफान यास 28 मई तक बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। इसका बड़ा असर वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर से सटे जिलों में देखने को मिल सकता है। 28 से 30 मई तक इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हवा में कम दबाव की वजह से नमी रहेगी, जिससे कई जगह तेज आंधी के साथ ही बारिश हो सकती है।

 मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तटों को पार करेगा. दबाव वाले क्षेत्र के सोमवार तक चक्रवाती तूफान ‘‘यास’’ में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में इसके असर की संभावना जतायी है।

Published : 

No related posts found.